1 / 4फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं और कई मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं, हंसल मेहता ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पाकिस्तान में कोरोना के हालातों की तुलना भारत से की थी। (फोटो: ट्विटर)2 / 4हंसल मेहता को एक यूजर ने इसके जवाब में लिखा 'मैं फर्स्ट क्लास वन वे टिकट के पैसे देने के लिए तैयार हूं अगर आप वहां हमेशा के लिए चले जाएं'। (फोटो: ट्विटर)3 / 4हंसल मेहता ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा 'प्लीज टिकट भेज दीजिए, या फिर मैं अपना बैंक डीटेल शेयर करूं ? इसके बाद यूजर ने कहा- 'प्लीज दीजिए, अगर आप वापस आए तो आपको मुझे टिकट के दाम के 10 गुने रुपए देने होंगे'। (फोटो: ट्विटर)4 / 4इसके आगे यूजर ने हंसल मेहता के लिए मुंबई से दुबई और दुबई से कराची का टिकट बुकिंग का स्क्रीन शोर्ट शेयर किया है। (फोटो: ट्विटर)