दिल्ली की जहरीली हवा से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, विजिबिलिटी कम होने से उड़ानों में देरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 3, 2019 12:49 PM2019-11-03T12:49:35+5:302019-11-03T12:50:07+5:30

Next

सामान्य दिनों में दिल्ली के लोग खुली हवा में सांस लेने के लिये इंडिया गेट के आसपास की हरियाली में घूमने चले जाते थे। हालात ऐसे हो गये हैं कि इंडिया गेट को पास से भी साफ नहीं देखा जा सकता।

इंडिया गेट के एकदम नजदीक से ली गयी तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाइये कि विजिबिलिटी की क्या हालत है।

स्मॉग के कहर से चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइट भी साफ नहीं दिख रही हैं।

दिल्ली के कई इलाकों में लोग दिन में गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं। उसके बावजूद आसपास की दूसरी गाड़ियां नजर नही आ रही हैं।

स्मॉग के इस कहर से सड़कों पर एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ गया है।

4 नवंबर से दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम लागू होने के बाद साधारण रिक्शे और बैट्री चलित ई-रिक्शे ही लोगों के लिये सहारा होंगे।

प्रदूषित वायु सीधे नाक में ना जाने पाये उससे बचने के लिये लोग मास्क, रुमाल और तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं। लोगों के आंखों में जलन और आंखों से पानी बहने की शिकायत भी आ रही हैं।