Bihar assembly elections 2020: बिहार में चुनाव प्रचार तेज, सीएम नीतीश के सामने तेजस्वी और चिराग, देखें फोटो

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 19, 2020 03:57 PM2020-10-19T15:57:30+5:302020-10-19T15:57:30+5:30

Next

बिहार चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 03 नवंबर और तीसरे व आखिरी चरण का मतदान 07 नवंबर को होगा. 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए 31 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.

दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए 42 हजार पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा. तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीट पर मतदान होगा. आखिरी चरण में 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन पर मतदाता मतदान कर पाएंगे. कोरोना काल में होने जा रहे चुनाव में कई विशेष सावधानियां बरती जाएंगी.

चिराग पासवान अकेले चुनाव लड़ रहे हैं. वह लगातार नीतीश पर हमला कर रहे हैं।

बेलागंज, गया में महागठबंधन प्रत्याशी श्री सुरेंद्र यादव के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब युवाओं, किसानों, महिलाओं, शिक्षकों, छात्रों और संविदकर्मियों को निरंतर 15 वर्षों तक ठगने वाली सरकार को हटाकर नए दौर में नयी सोच वाली सरकार बनाए।

बिहार विधानसभा के इस चुनाव से सुर्खियों में आई प्लूरल्स पार्टी अब चुनावी घोषणापत्र को लेकर एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है. राज्य में पहले और दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही पुष्पम प्रिया चौधरी एक्शन में आ गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 रैली करेंगे। एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। अमित शाह जल्द मैदान में कूदने वाले हैं।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कई रैली को संबोधित कर रहे हैं।

निर्वाचन आयोग लोगों को जागरूक करते हुए। तीन चरण में चुनाव हो रहा है। कोविड का असर है।

राजद नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर तंज करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग बिना ज्ञान के ही नौकरियां देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन कहीं ऐसा न हो कि नौकरी देने के नाम पर अपना अलग ही काम धंधा चालू कर दें ।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘15 साल में महिलाओं के लिये क्या किया ? पति जेल में गए तो पत्नी को बैठा दिया, लेकिन महिलाओं के लिए क्या किया?’’