1 / 5बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ गुरुवार को मुंबई दौरे पर पहुंचे।2 / 5नेतन्याहू ने मुंबई हमले में अपने परिवार को खोने वाले मोशे होल्ट्सबर्ग से मुलाकात की।3 / 5नेतन्याहू ने मुंबई हमले में बचाए गए बच्चे मोशे के साथ एक मेमोरियल का उद्घाटन किया4 / 5आतंकी हमले में अपने माता-पिता को खोने वाला मोशे नौ साल बाद पहली बार इस हफ्ते शहर के नरीमन हाउस पहुंचा है।5 / 5इजरायल के प्रधानमंत्री 6 दिन की भारत यात्रा पर हैं।