इतिहास में दर्ज हैं अटल बिहारी वाजपेयी के ये 'अमर कथन', राजनेताओं के लिए प्रेरणा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 17, 2018 09:18 AM2018-08-17T09:18:26+5:302018-08-17T09:46:38+5:30

Next

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी शुक्रवार को अपनी अंतिम यात्रा पर निकलेंगे।

दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित आवास से सुबह 9 उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा।

यहां दोपहर डेढ़ बजे तक लोग अपने चहेते नेता का अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी जो विजयघाट तक जाएगी।

अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा के मद्देनजर 25 सड़के रोकी गई हैं और 20 हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार शाम एम्स में अपनी आखिरी सांस ली। इस बात की जानकारी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर दी।