1 / 6दुर्गा पूजा के मौके पर Eastern Railway ने पश्चिम बंगाल में आसनसोल और सियालदह को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया है। 2 / 6रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि बिल्कुल शानदार! पश्चिम बंगाल में आसनसोल और सियालदह रेलवे स्टेशनों को दुर्गा पूजा के लिए सुंदर और रंगीन रोशनी से सजाया गया है।3 / 6भारतीय रेल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। उधर ईस्टर्न रेलवे ने लोगों के सामने कोलकाता आसनसोल हावड़ा जैसे स्टेशनों को दुर्गा पूजा के चलते खास तरीके की सजावट के साथ सामने रखा है।4 / 6भारतीय रेल ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में देश का पहले रेल रेस्ट्रॉन्ट शुरू किया है। इसका नाम 'रेस्ट्रॉन्ट ऑन वील्स' रखा गया है।5 / 6दुर्गा पूजा बंगाल में धूमधाम से मनाया जाता है। बंगाल का प्रमुख पर्व है। 6 / 6देश भर में कोरोना के कारण लोग संभल कर पंडाल जा रहे हैं। सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है।