1 / 2बता दे कि Amazon सेल की शुरुआत हो गई है। ई-कॉमर्स कंपनियों के अलावा तमाम कंपनियों ने भी अलग से फेस्टिव सेल की शुरुआत की है। टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एपल ने भी iPhone 12 और iPhone 12 mini के साथ बड़े ऑफर का एलान किया है। इस सेल में iPhone 12 भी लिस्ट में है, जिस पर आपको बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है।2 / 2आप iPhone 12 या iPhone 12 mini खरीदते हैं तो आपको फ्री में AirPods मिलेगा जिसकी कीमत 14,900 रुपये है। एपल के इस शानदार ऑफर की शुरुआत 7 अक्तूबर से होगी और 4 नवंबर 2021 तक चलेगी।