चंद्रयान-2 के बाद अब ISRO ने लॉन्च किया CARTOSAT-3, देखें लॉन्चिंग की शानदार तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: November 27, 2019 01:08 PM2019-11-27T13:08:43+5:302019-11-27T13:08:43+5:30

Next

श्रीहरिकोटा के अंतरिक्षयान में दूसरे लॉन्च पैड से सुबह करीब 9 बजकर 28 मिनट पर इसे लांच किया गया।

अपने 49 वें मिशन पर PSLV-C47 संयुक्त राज्य अमेरिका के 13 वाणिज्यिक नैनो-उपग्रहों के साथ कार्टोसैट -3 ले जाएगा।

कार्टोसैट -3 उच्च-रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता वाली तीसरी पीढ़ी का उपग्रह है।

देश की प्रतिष्ठित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने PSLV-C47 को लांच किया है।

अमेरिका के 13 अन्य नैनो उपग्रहों के साथ पृथ्वी इमेजिंग और मैपिंग उपग्रह कार्टोसैट-3 का प्रक्षेपण हो गया है।

गौरतलब है कि अंतरिक्ष एजेंसी ने CARTOSAT-3 उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए योजना बनाई थी।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, श्रीहरिकोटा के अंतरिक्षयान में दूसरे लॉन्च पैड से सुबह करीब 9 बजकर 28 मिनट पर इसे लांच किया गया है।

अपने 49 वें मिशन पर PSLV-C47 संयुक्त राज्य अमेरिका के 13 वाणिज्यिक नैनो-उपग्रहों के साथ कार्टोसैट -3 ले जाएगा। कार्टोसैट -3 उच्च-रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता वाली तीसरी पीढ़ी का उपग्रह है।