1 / 10एमटीवी शो स्प्लिट्सविला की एक्स-कंटेस्टेंट स्कारलेट रोज हमेशा की तरह इस बार भी अपनी हॉट और खूबसूरत तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं।2 / 10हाल ही स्कारलेट ने अपनी एक टॉपलेस तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसके बाद उनकी इस बेहद सेक्सी तस्वीर को 62 हजार से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।3 / 10साल 2018 में सलमान खान के शो बिग बॉस 12 के लिए भी स्कारलेट का नाम सामने आया था।4 / 10स्कारलेट एक टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा होने के साथ साथ, सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं।5 / 10स्कारलेट जो भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करती हैं, वो देखते देखते वायरल हो जाती हैं।6 / 10फैंस के बीच अपनी हसीन और हॉट तस्वीरों से स्कारलेट को लाइमलाइट में बने रहना बखूबी आता है।7 / 10स्कारलेट का जन्म और परवरिश गोवा में ही हुई है।8 / 10ब्लैक की इस बिकीनी में स्कारलेट बेहद कामुक पोज देती नजर आ रही हैं।9 / 10बता दें स्कारलेट एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन-7 की विनर भी हैं।10 / 10स्कारलेट की ये सभी हॉट और सेक्सी तस्वीरें उनके ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट से ली गई हैं।