B'day special: देखें लीजा रे की ग्‍लैमरस और हॉट तस्‍वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 4, 2018 11:46 IST2018-04-04T11:46:24+5:302018-04-04T11:46:24+5:30

Next

आज लीजा रे का जन्मदिन है, जी हाँ लिजा आज 46 की हो गई हैं।

लीजा रे ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग जीतने वाली अभिनेत्री हैं।

लिजा ने साल 1994 में फिल्म हँसते खेलते से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

साल 2009 में लीजा को कैंसर की शिकायत सामने आई थी।

लेकिन उन्होंने इस बीमारी का डटकर सामना किया और कैंसर पर जीत पाई।

साल 2001 में लीजा बॉलीवुड की फिल्‍म 'कसूर' में नजर आई थीं।

इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान भी नजर आए थे।

लीजा का जन्‍म टोरंटो में एक बंगाली परिवार में हुआ।

साल 2005 में लीजा ने दीपा मेहता के साथ फिल्‍म 'वॉटर' में काम किया था।

इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था।