1 / 8हाल ही में गोल्ड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपनी बेहद बोल्ड अंदाज़ में बिस्तर पर लेटे हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है।2 / 8इस तस्वीर में मौनी अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को दीवाना बनती नजर आ रही हैं।3 / 8महज 24 घटें के अंदर इस तस्वीर को अब तक 3 लाख 42 हजार से भी ज्यादा फैंस सोशल मीडिया पर लाइक कर चुके हैं।4 / 8अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में गोल्ड से डेब्यू करने के बाद दिन पे दिन मौनी का अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है।5 / 8गुलाबी कलर की सिल्क आउटफिट में मौनी का यह दिलकश अंदाज़ उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।6 / 8मौनी हमेशा से ही सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं अपनी ज्यादतार तस्वीर मौनी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।7 / 8मौनी ने भले ही कई टीवी सीरियल में काम किया हो लेकिन सही पहचान उन्हें टीवी सीरियल नागिन से मिली।8 / 8मौनी रॉय जल्द ही करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी।