1 / 8गिजेल ठकराल ने हाल ही में अपनी बेहद बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर तेहलका मचा दिया है।2 / 8गिजेल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी तस्वीरें शेयर कर फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं।3 / 8उनकी इन दिलकश और हसीन तस्वीरों का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।4 / 8गिजेल बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।5 / 8इन सभी तस्वीरों को खुद गिजेल ने अपने इंस्टाग्राम अकउंट पर शेयर किया है।6 / 8सिर्फ इतना ही नहीं गिजेल सोशल मीडिया पर टॉपलेस तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं।7 / 8इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 9 लाख से भी ज्यादा है।8 / 8गिजेल मस्तीजादे और क्या कूल हैं हम 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।