1 / 6जैकलीन के बाद अब यामी पोल डांस करती हुई नजर आ रही हैं।2 / 6जी हाँ उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस डांस की एक वीडियो शेयर की है।3 / 6इस वीडियो को अब तक लाख से भी जायदा लोग लाइक कर चुके हैं।4 / 6यामी फिल्म 'काबिल' और 'सरकार 3' में भी नजर आ चुकी हैं।5 / 6बता दें यामी जल्द ही फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आ सकती हैं।6 / 6इस फिल्म में यमी एक वकील का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगी।