बरसात के मौसम में त्वचा की देखभाल जरूरी, अपनाएं ये 6 आसान उपाय
By संदीप दाहिमा | Updated: February 3, 2022 14:46 IST2022-02-03T14:33:10+5:302022-02-03T14:46:19+5:30

बारिश के मौसम में त्वचा और बालों से जुड़ी कई समस्याओं का खतरा रहता है। बारिश के पानी में भीगने से त्वचा और बालों की प्राकृतिक खूबसूरती प्रभावित होती है। इस मौसम में चलने वाली हवा में ही अलग तरह की चिपचिपाहट होती है तो त्वचा को अनचाही दिक्कतें देती है।

बारिश के मौसम का सबसे बुरा असर रूखी त्वचा पर होता है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो इस मौसम में अधिक से अधिक पानी का सेवन करें, पानी बॉडी को अन्दर से हाइड्रेट रखेगा। साथ ही बॉडी में बनने वाली टोक्सिन को भी बाहर करेगा।

बारिश के बाद त्वचा अधिक रूखी लगे तो जोजोबा ऑइल, ताजा दही और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं, मानसून में हफ्ते में 3 बार बादाम और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं, बारिश के दिनों में अल्कोहल का सेवन करने से बचें।

ऑयली स्किन वालों को बारिश के मौसम में दिन में कम से कम 3 बार फेस वॉश करना चाहिए।

इसके अलावा नेचुरल चीजें जैसे कि दूध, दही, बेसन, नींबू, गुलाब जल, इत्यादि से चेहरा साफ करते रहना चाहिए, त्वचा को ठंडक देने वाली चीजों का इस्तेमाल करें।

कॉम्बिनेशन स्किन वालों को मानसून में अपनी त्वचा का सबसे अधिक ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि इन्हें ड्राई और ऑयली स्किन दोनों तरह की प्रोब्लेम्स सताती हैं, चेहरे पर अधिक हाथ ना लगाएं और ना ही चेहरे पर गंदे कपड़े का इस्तेमाल करें, चेहरे पर सिर्फ नेचुरल चीजों का प्रयोग करें, स्किन को हर पल मॉइस्चराइज रखने की कोशिश करें।

















