Maharashtra 926 COVID-19 cases 3 more deaths
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 926 नए मामले आए, तीन और मरीजों की मौत By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2023 09:29 PM2023-04-07T21:29:35+5:302023-04-07T21:32:04+5:30Next Next महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 926 मामले सामने आए जबकि संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नए मरीजों के बाद राज्य में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,48,599 हो गई जबकि कुल मृतक संख्या 1,48,457 हो गई । अधिकारियों के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान मुंबई में कोविड-19 के 276 मरीज मिले। एक दिन पहले सामने आए मरीजों से यह संख्या 27 फीसदी अधिक है। जिन तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हुई वे गोंदिया, कोल्हापुर और रायगड के निवासी थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से ठीक होने वालों की दर 98.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।टॅग्स :महाराष्ट्र में कोरोनामहाराष्ट्रकोरोना वायरसCoronavirus in MaharashtraMaharashtraCoronavirusशेअर :