पसीने की बदबू की वजह से आप होते हैं शर्मिंदा तो इन 5 चीजों के करें इस्तेमाल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 14, 2018 07:38 AM2018-06-14T07:38:45+5:302018-06-14T07:38:45+5:30

Next

बेकिंग सोडा में पानी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और अंडर आर्म्स में 10 मिनट तक लगाए रखना चाहिए।

कच्चे आलू में स्टार्च की मात्रा अधिक होती है और यही आपको आर्म्स से पसीने की बदबू को दूर भगाता है।

पानी के टब में गुलाब जल डालक उस पानी से नहाने पर शरीर में कोमलता आती है।

पसीने में किटाणुओं की मात्रा ज्यादा हो ऐसे में पान के पत्ते और आंवला को पीसकर आप इसे पसीने वाली जगह लगा सकते हैं।

नहाने के पानी में एक घंटे पहले से संतरे के छिलके या नीम के साफ की हुई पत्तियां डालकर रख दें।