होली पर केमिकल वाले रंगों से सावधान, स्किन कैंसर, आंखों में एलर्जी समेत हो सकती है ये बीमारियां
By संदीप दाहिमा | Updated: March 17, 2022 19:53 IST2022-03-17T19:35:29+5:302022-03-17T19:53:13+5:30

होली के लिए ऑर्गेनिक तत्वों से बनने वाले नेचुरल कलर्स को सुरक्षित माना जाता है। लेकिन बाजार में मिलने वाले कलर्स में केमिकल्स की मात्रा अधिक होती है और कुछ कलर्स ऐसे होते हैं जिनमें हैवी मेटल्स होते हैं, जो आपके और आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

इतना ही नहीं कुछ कलर ऐसे होते हैं जिनके इस्तेमाल से गर्भवती महिलाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। जाहिर है प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं का इम्यून सिस्टम मजबूत नहीं होता है और उनकी स्किन भी ज्यादा सेंसिटिव होती है। छोटे बच्चों की त्वचा भी काफी नाजुक होती है।

इसलिए आपको बच्चों को कलर से बचाना चाहिए। खासकर छह महीने की उम्र के बच्चों को रंग से पूरी तरह बचाना चाहिए। चलिए जानते हैं किस कलर में क्या केमिकल होते हैं और उससे आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

रेड कलर, केमिकल- मरकरी सल्फाइट, शरीर को होने वाले नुकसान- स्किन कैंसर, लकवा

ब्लैक कलर- केमिकल- लीड ऑक्साइड, नुकसान- रीनल फेलियर, त्वचा में जलन

कलर-ग्रीन , केमिकल- कॉपर सल्फेट और मैलाचाइट, नुकसान- आंखों में एलर्जी, अंधापन, पानी निकलना और लाल होना

कलर- बैंगनी, केमिकल- क्रोमियम आयोडाइड नुकसान- अस्थमा, एलर्जी

कलर-ग्रीन केमिकल- कॉपर सल्फेट और मैलाचाइट नुकसान- आंखों में एलर्जी, अंधापन, पानी निकलना और लाल होना

















