COVID-19 effects: 8 महीने से कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते नर्स की हो गई ऐसी हालत, देखिये फोटो

By उस्मान | Published: November 26, 2020 10:18 AM2020-11-26T10:18:37+5:302020-11-26T10:19:59+5:30

Next

कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस ने कोरोना योद्धाओं के जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है। दिन-रात ड्यूटी पर रहने वाले कोरोना वॉरियर्स की हालत इस दौरान काफी खराब हो गई है।

इस फोटो में जो आप जिस नर्स को देख रहे हैं वो पिछले आठ महीनों से कोरोना वायरस से जूझ रही है। आप इन दोनों तस्वीरों में देख सकते हैं कि कोरोना ने उनकी कैसी हालत कर दी है।

कोरोना वायरस जब से शुरू हुआ है तब से दुनिया भर के निजी और सरकारी अस्पतालों के कर्मचारी अथक प्रयास कर रहे हैं।

इस दौरान कई कोरोना योद्धाओं और उनके परिवारों ने अपनी जान गंवाई है। अभी भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। नर्स ने ये तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट kathryniveyy से पोस्ट की हैं।

हेल्थकेयर कार्यकर्ताओं को पीपीई किट में घंटों रहना पड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हर दिन 10 से 12 घंटे तक मास्क और पीपीई किट पहनने से कोरोना वॉरियर्स कितना परेशान होते हैं?