वैज्ञानिकों का दावा, इस ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना का खतरा है कम!

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 4, 2020 10:58 AM2020-12-04T10:58:56+5:302020-12-04T10:59:40+5:30

Next

जर्नल एनल्स ऑफ इटरनल मेडिसिन में प्रकाशित रिपोर्ट में कनाडा के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अगर आपका ब्लड ग्रुप O है और रीसस निगेटिव यानी आरएच फैक्टर निगेटिव है तो आपको कोरोना का रिस्क कम है।

वैज्ञानिकों का दावा है कि इसकी वजह से आप कभी भी कोरोना की वजह से गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ेंगे या आपकी मौत होगी।

कनाडा के टोरंटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 225,556 लोगों के ब्लड ग्रुप पर ये रीसर्च की है।

225,556 लोगों में से 1328 लोगों को गंभीर कोरोना संक्रमण हुआ था।

ये सभी लोग AB, A या बी ब्लडग्रुप से संबंधित थे।

अधिकतर लोगों के आरएच फैक्टर भी पॉजिटिव थे...

...जिसकी वजह से इनके अंदर कोरोना संक्रमण ज्यादा देखा गया।

ब्लड ग्रुप O और रीसस निगेटिव यानी RH निगेटिव लोगों को कोरोना संक्रमण कम हुआ।

इनमें से कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ।

वैज्ञानिक ये पता करने की कोशिश में जुटे हैं कि ब्लडग्रुप के अनुसार लोगों को वैक्सीन देकर उन्हें कोरोना वायरस से बचाया जा सकता है या नहीं?