कोरोना वैक्सीन लगवाते समय इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी
By संदीप दाहिमा | Updated: April 29, 2021 15:12 IST2021-04-29T15:08:38+5:302021-04-29T15:12:06+5:30

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इससे निपटने के लिए 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की है।

अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए बाहर जा रहे हैं तो अच्छा मास्क पहने जैसे की एन-95 मास्क पहने और सेनिटाइजर भी साथ रखें।

वैक्सीनेशन सेंटर में अपना मास्क बिलकुल न उतारें और भीड़ से दूर रहें क्यों की कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है।

वैक्सीनेशन के समय अगर आप पहले से बीमार हैं तो अपनी मेडिकल हिस्ट्री का पर्चा साथ में जरूर रखें, डॉक्टर से कोई भी बात न छिपाएं और उनकी सलाह लें।

वैक्सीनेशन के लिए जाते हुए अच्छे से खाना खाकर जाएँ और वैक्सीनेशन के बाद अच्छे से शरीर को आराम दें।

















