वजन घटाने के लिए पिएं ये 6 सूप, मोटापे से मिलेगा छुटकारा, तेजी से वजन होगा कम

By संदीप दाहिमा | Updated: February 18, 2022 20:05 IST2022-02-18T19:55:55+5:302022-02-18T20:05:06+5:30

Next

शिमला मिर्च का सूप - वजन कम करना हो तो शिमला मिर्च का सेवन जरूर करना चाहिए। ये आपके शरीर में जाकर आपकी कैलोरी को बर्न करते हैं। साथ ही ये आपके कोलेस्ट्रॉल पर भी नियंत्रण रखते हैं। आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको रोजाना 1 गिलास शिमला मिर्च का सूप जरूर पीना चाहिए। इसे बनाने के लिए शिमला मिर्च, अदरक और टमाटर को भून लें और एक पैन में प्याज के साथ पकाएं। इसके बाद अपने पसंदीदा मसालों और नमक के साथ इसमें बेजिटेबल स्टॉक डालें।

टमाटर का सूप - आपके वजन को कंट्रोल करने में भी टमाटर का सूप बहुत फायदेमंद होता है। रोजाना खाना खाने से दो घंटे पहले आपको टमाटर का जूस पीना चाहिए इससे आपको खाते समय ज्यादा भूख नहीं लगेगी और आप नियंत्रित तरीके से खाना खाएंगें। इससे आपका वजन भी नियंत्रित रहेगा। इसे बनाने के लिए टमाटर को पहले कूकर में काटकर थोड़े से पानी डालकर उबाल लें। अब इसका छिलका निकालकर उसमें काली मिर्च, लहसुन, नमक और वेजिटेबल स्टॉक डालकर पकाएं। बस इसे पकाकर परोसें।

लौकी का सूप- बहुत से लोगों को लौकी बिल्कुल नहीं भाती लेकिन ये आपके सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। अगर आप रोजाना तौर पर लौकी का सूप पीएंगें तो आपके वजन के साथ आपकी सेहत भी ठीक रहेगी। ये सेहतमंद तब और भी हो जाता है जब आप लौकी के जूस में पुदीने और तुलसी के पत्तों को मिलाकर इसे बनाते हैं। इसे बनाने के लिए एक पैन में लौकी, प्याज और लहसुन डालकर पकाएं। जब सब हल्का भून जाएं तो इसे ब्लेंड कर लें उसके बाद एक पैन में तेल डालें और सारे पंसदीदा हर्ब डालकर इसमें लौकी का मिश्रण डालें और पकाएं। तैयार है आपका गाढ़ा सूप।

ऐलोवेरा का सूप- वजन तेजी से घटाना हो तो ऐलोवेरा के जूस में मेथी के पत्तों के साथ मिलाकर सूप तैयार करें। ये आपके लिए और फायदेमंद होगा। इसे बनाने के लिए ताजे ऐलोवेरा को निकालकर उसे मिक्सर में डालकर चलाएं और निकालकर उसमें नमक मिलाकर इसका रोजाना सेवन करें।

वेटलॉस करने में खीरे का जूस अहम् भूमिका निभाता है। इससे न केवल वजन कम होता है, बल्कि स्किन भी शाहनी होती है। इसे बनाने के लिए खीरे को सबसे पहले पीस लें। जब ये अच्छी तरह पिस जाए तो इसमें मिंट, लहसुन, नमक, काली मिर्च और नींबू डालकर दोबारा पीस लें। तैयार है आपका टेस्टा खीरे का सूप आप चाहें तो इसे फ्रिज में रखकर ठंडा कर सकते हैं और चिल्ड सर्व कर सकते हैं।

पालक का सूप- पालक में फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है और पालक फोलिक एसिड की कमी को पूरा करता है, साथ थी पालक कब्ज की समस्या को दुरुस्त रखता है।