1 / 6दुबई ग्लोब सॉकर अवार्ड्स ( Dubai Globe Soccer Awards) 2019 में बेस्ट मैन प्लेअर अवार्ड स्टार फुटबालर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को मिला है।2 / 634 वर्षीय रोनाल्डो को इस वक़्त का बेस्ट फुटबॉलर माने जाते हैं और उन्हें यह खिताब नौ साल में छठी बार यह पुरस्कार जीता है और लगातार चौथ बार मिला रहा है।3 / 6रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पाने के बाद ट्वीट करके ये लिखा 'ग्लोब सॉकर अवार्ड्स एक से अधिक बार पाकर खुश हूं। यह मेरे लिए काफी भावनात्मक पल है और मैं यह पुरस्कार अपने परिवार के साथ शेयर करना चाहता हूं। आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दुबई। फिर जल्द मिलेंगे।'4 / 6रोनाल्डो को इस साल बालोन डी ओर पुरस्कार नहीं मिल सका था। वो लियोनेल मेसी (Lionel Messi) से पीछे रहे थे। मेसी ने यह पुरस्कार रिकार्ड 6ठी बार जीता था।5 / 6दूसरी तरफ लोकप्रियता के मामले में भी रोनाल्डो का मुकाबला मैसी से रहता है और दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से ज्यादा आगे पीछे नहीं रहते है।6 / 6