जानें अमेजन के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ कौन बना दुनिया का सबसे अमीर शख्स?

By अनुराग आनंद | Published: January 8, 2021 08:02 AM2021-01-08T08:02:14+5:302021-01-08T08:19:47+5:30

Next

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से बड़ी से बड़ी कंपनियां व कई सारे देशों की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई। ऐसे दौर में ही पिछले तीन सालों से दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहने के बाद अब अमेजन के मालिक जेफ बेजोस दूसरे नंबर पर चले गए हैं।

इस महामारी के दौर में भी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं उन्होंने अमेजन के जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है।

एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई, जबकि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक बिलियन डॉलर ज्यादा है।

ऐसा टेस्ला के शेयर प्राइस में निरंतर वृद्धि के चलते हुआ। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला मालिक एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं।

इस उपलब्धि को हासिल करने पर, मस्क ने अपनी शैली में प्रतिक्रिया व्यक्त की।एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने टिप्पणी की, कितनी अजीब बात है।