Stock Market Highlights: पहले दिन बाजार में हाहाकार?, संपत्ति 3,44,058.44 करोड़ रुपये घटी, सेंसेक्स 1,390 अंक का गोता, निफ्टी 354 अंक टूटा
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 1, 2025 18:40 IST2025-04-01T18:37:14+5:302025-04-01T18:40:34+5:30

Stock Market Highlights: नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही मंगलवार को सेंसेक्स के 1,390 अंक लुढ़क जाने से निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.44 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आ गई।

Stock Market Highlights: बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,390.41 अंक यानी 1.80 प्रतिशत टूटकर 76,024.51 अंक पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: कारोबार के दौरान एक समय यह 1,502.74 अंक गिरकर 75,912.18 पर आ गया था। इस तगड़ी गिरावट के बीच सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 कंपनियां नुकसान में रहीं।

Stock Market Highlights: मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप 1.04 प्रतिशत टूटा जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मॉलकैप मामूली 0.07 प्रतिशत चढ़ा।

Stock Market Highlights: इस चौतरफा गिरावट का असर यह हुआ कि बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 3,44,058.44 करोड़ रुपये घटकर 4,09,43,588.06 करोड़ रुपये (4.78 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में नये वित्त वर्ष के पहले दिन बड़ी गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 1,390 अंक का गोता लगा गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 354 अंक टूटा। अमेरिका के दो अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाये जाने से पहले जारी अनिश्चितता के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) तथा निजी बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।

Stock Market Highlights: तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,390.41 अंक यानी 1.80 प्रतिशत लुढ़क कर 76,024.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 1,502.74 अंक तक का गोता लगा गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में 28 नुकसान में रहे। केवल दो में लाभ रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 353.65 अंक यानी 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,165.70 अंक पर बंद हुआ। दोनों मानक सूचकांकों में यह एक महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

Stock Market Highlights: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो अप्रैल से जवाबी शुल्क लगाने की योजना है। उन्होंने इसे अमेरिका के लिए ‘मुक्ति दिवस’ करार दिया है। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ा, जबकि जोमैटो मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

















