15 दिसंबर: सोने में ₹420 रुपये की गिरावट, चांदी में 869 रुपये की नरमी, जानें आज का सोने का भाव

By संदीप दाहिमा | Published: December 15, 2022 03:39 PM2022-12-15T15:39:43+5:302022-12-15T15:42:51+5:30

Next

दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 420 रुपये टूटकर 57,554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले सत्र में पीली धातु का भाव 54,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तर्ज पर चांदी भी 869 रुपये के नुकसान से 68,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नुकसान के साथ 1,788 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी भी गिरावट के साथ 23.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने कहा है कि मुद्रास्फीति को लक्षित स्तर पर लाने के लिए अगले साल ब्याज दरों में और बढ़ोतरी संभव है।

इससे कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने के भाव नीचे आ गए।’’