Gold Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, 27 जुलाई 2023 सोने का भाव
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2023 19:44 IST2023-07-27T19:40:48+5:302023-07-27T19:44:34+5:30

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये मजबूत होकर 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 900 रुपये की तेजी के साथ 77,900 रुपये प्रति किलो हो गयी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि बृहस्पतिवार को दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 250 रुपये की मजबूती के साथ 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,980 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी भी तेजी के साथ 25.03 डॉलर प्रति औंस पर रही।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपेक्षा के अनुरूप ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाया है। साथ ही आगे नीतिगत दर में और वृद्धि के संकेत दिये हैं, जो आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगा।

















