Gold Price Today 06 November 2023: धनतेरस से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज का सोने का रेट
By संदीप दाहिमा | Updated: November 6, 2023 20:42 IST2023-11-06T19:19:08+5:302023-11-06T20:42:34+5:30

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने पिछले कारोबारी सत्र में 61,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 50 रुपये कम है।’’

हालांकि, चांदी की कीमत 75,200 प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,985 डॉलर प्रति औंस रह गयी जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 23.15 डॉलर प्रति औंस रही।

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 34 रुपये की गिरावट के साथ 72,218 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 34 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,218 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

इसमें 18,518 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.26 प्रतिशत की हानि के साथ 23.23 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,990.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

















