Gold and Silver Price: सोना 62 रुपये मजबूत, चांदी 579 रुपये उछली
By संदीप दाहिमा | Updated: September 9, 2022 19:14 IST2022-09-09T19:11:11+5:302022-09-09T19:14:25+5:30

वैश्विक स्तर पर मूल्यवान धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 62 रुपये बढ़कर 51,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 579 रुपये उछलकर 55,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 54,961 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,727 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 18.84 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।

एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''न्यूयॉर्क स्थित जिंस बाजार कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत एक प्रतिशत की तेजी के साथ 1,711 डॉलर प्रति औंस रही। डॉलर के कमजोर होने से सोने की कीमतों में सुधार हुआ।''

















