1 / 7कल यानि 27 जून को धड़क फिल्म के टाइटल ट्रैक के बाद इस फिल्म मोस्ट अवेटेड जिंगाट सॉन्ग रिलीज़ हुआ है।2 / 7इस फिल्म के गाने के रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इस गाने की तुलना सैराट फिल्म के मराठी सॉन्ग जिंगाट से होनी लगी।3 / 7लेकिन इक बीच इस गाने को देखने की होड़ में दर्शकों ने इस गाने को इतनी बार देख डाला की यह गाना यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगा।4 / 7जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर के ऊपर फिल्माया यह गाना दोनों के बीच की लव केमिस्ट्री को बखूबी दर्शाता है।5 / 7जान्हवी कपूर भले ही इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग को तो दर्शकों ने ट्रेलर में ही देख लिया है, जी हाँ फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ईशान खट्टर के लिए जान्हवी एक टफ कम्पटीशन हो सकती हैं।6 / 7मराठी फिल्म सैराट के हिट होने के बाद दर्शकों में इस फिल्म धड़क के हिंदी को लेकर बेताबी साफ़ नजर आ रही हैं।7 / 7वैसे अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं देखा है तो तुरंत अपना फोन उठा कर इस गाने को देखने और हमें अपनी राय जरूर दें, फिल्म अगले महीने 20 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही हैं।