1 / 9बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली माता-पिता बनने के बाद पहली बार साथ में नजर आए हैं।2 / 9विराट और अनुष्का बांद्रा में क्लिनिक जाते हुए स्पॉट हुए।3 / 9डिलीवरी के 10 दिनों बाद अनुष्का और विराट के साथ नजर आने पर फोटोग्राफर्स की भीड़ उमड़ पड़ी।4 / 9अनुष्का ने ब्लू डेनिम पैंट और डेनिम शर्ट पहनी हुई थी और विराट ने ब्लैक पैंट और शर्ट पहन रखी थी साथ ही दोनों ने चेहरे पर मास्क पहने हुए थे।5 / 9अनुष्का और विराट ने फोटोग्राफर्स के लिए साथ में कई पोज दिए।6 / 911 जनवरी को विराट कोहली ने बेटी होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी।7 / 9सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए विराट ने अपने प्रशंसकों को उनके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।8 / 9इंटरनेट पर विराट और अनुष्का की इन फोटोज पर खूब लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं।9 / 9विराट कोहली ने अपनी बेटी के जन्म के बाद अपना ट्विटर बायो बदल दिया है। विराट का नया बायो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही, इसके लिए विराट की सराहना की जा रही है।