1 / 7साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हिमालय यात्रा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।2 / 7हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों को देखने के बाद रजनीकांत भी ऋषिकेश पहुंचे।3 / 7इस तस्वीरों में सफेद कुर्ता-पजामा और शॉल ओढ़े दिख रहे हैं।4 / 7इस यात्रा में रजनीकांत ने घुड़सवारी करके मंदिर के दर्शन भी किए।5 / 7तस्वीरों में आप देख सकतें है किस तरह रजनीकांत मंदिर के पुजारी से मिले।6 / 7बता दें इस साल रजनीकांत की दो फिल्में रिलीज़ होंगी।7 / 7रजनी की फिल्म 'काला' धनुष द्वारा निर्मित है।