वीरू देवगन की प्रार्थना सभा में सेलेब्स का तांता, अमिताभ-सलमान समेत ये सितारे आए नजर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 31, 2019 14:08 IST2019-05-31T13:44:44+5:302019-05-31T14:08:35+5:30

अजय देवगन के पिता और बॉलीवुड के मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर वीरू देवगन का निधन 27 मई को कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। .

वीरू देवगन की 30 मई को प्रार्थना सभा रखी गई

जिसमें सलमान खान पहुंचे थे

सोलेल खान भी यहां पहुंचे थे

वाइट सूट में करीना कपूर भी नजर आई हैं

एक्टर रणदीप हुड्डा भी इस शोक सभा पहुंचे थे

हर कोई अजय देगगन के यहां पहुंचा था

कुलभूषण खरबंदा भी इस शोकसभी में पहुंचे थे

जैकी श्रॉफ ने भी यहां मौजूदगी दर्ज करवाई

आदित्य पंचोली अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे

अजय की दोस्त और एक्ट्रेस तब्बू भी पहुंची थीं

डिंपल कपाड़िया भी नजर आईं

आमिताभ बच्चन अभिषेक का साथ नजर आए थे

रवीना टंडन भी पहुंची

उर्मिला मांतोडकर भी इस शोक सभा का हिस्सा बनीं

















