1 / 7हाल ही में बॉलीवुड स्टार Varun Dhawan और WWE Star Charlotte Flair साथ में स्पॉट हुए हैं।2 / 7इन तस्वीरों में वरुण धवन और WWE चैंपियन शार्लेट फ्लेयर मस्ती के मूंड में नजर आए।3 / 7दोनों ही स्टार्स ने अलग-अलग पोज में काफी सारी फोटो क्लिक करवाई।4 / 7जैसा की आप सब वरुण धवन का WWE से लगाव तो जानते ही हैं।5 / 7कुछ समय पहले 'द रॉक उर्फ़ ड्वेन जॉनसन' की नकल करते हुए वरुण का वीडियो खूब वायरल हुआ था।6 / 7सोशल मीडिया पर वरुण और शार्लेट फ्लेयर का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में वरुण धवन WWE स्टार शार्लेट फ्लेयर को 'स्ट्रीट डांसर 3डी' फिल्म के गाने पर डांस सिखा रहे हैं।7 / 7वीडियो में वरुण धवन WWE स्टार शार्लेट फ्लेयर को 'स्ट्रीट डांसर 3डी' फिल्म के गाने पर डांस सिखा रहे हैं।