1 / 8टीवी की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अक्सर सोशल पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर करिश्मा ने अपने फैंस के बीच होटल के कमरे में हॉट फोटोशूट कराते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं।2 / 8सफेद कलर के टॉप के साथ डार्क ब्लू जीन्स में करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।3 / 8महज 7 घंटों पहले शेयर की गई इन तस्वीरों को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा फैंस लिए कर चुके हैं।4 / 8करिश्मा इस समय 'नागिन 3' के बाद हॉरर शो 'कयामत की रात' में नजर आ रही हैं।5 / 8इस शो में करिश्मा की एक्टिंग दर्शकों को खूब भा रही है।6 / 8हाल ही में करिश्मा अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर मियामी में हॉलिडे एन्जॉय करने गई थीं।7 / 8करिश्मा पिछले साल राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में नजर आईं थी।8 / 8इस फिल्म में करिश्मा के अलावा रणबीर कपूर, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा और दीया मिर्जा जैसे कलाकार लीड रोल में दिखे थे।