1 / 7टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी बांद्रा के बरिस्ता कॉफ़ी रेस्टोरेंट पहुंचे थे. 2 / 7बाहर निकलने के दौरान दोनों के फैन्स ने उन्हें घेर लिया.3 / 7दिशा पाटनी इस दौरान बच्चों से हाथ मिलाती हुई नजर आईं.4 / 7दिशा पाटनी की फिल्म 'भारत' हाल ही में रिलीज़ हुई है.5 / 7दिशा पाटनी इस दौरान कैमरे के सामने काफी सहज दिख रही थी.6 / 7दिशा पाटनी को फैन्स ने मिक्की माउस गिफ्ट कियें.7 / 7फैन्स से घिरी दिशा को टाइगर कुछ इशारा करते हुए दिखे.