1 / 9कंगना रनौत और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का नया गाना 'वखरा स्वैग' आज रिलीज कर दिया गया है।2 / 9साल 2015 में नव इंदर और बादशाह के इस गाने को फिर से जजमेंटल है क्या के लिए फिर से रीक्रिएट किया गया है।3 / 9 गाना ना सिर्फ शुरू से आपको बांध के रखता है बल्कि गाने में कंगना और राजकुमार की हरकतें भी आपको इससे जोड़ के रखेंगी। 4 / 9वहीं कंगना की एंट्री होती है फुल टू पंजाबी तड़के के साथ।5 / 9गाने की शुरआत होती है राजकुमार राव से जो व्हाइट ग्लास के साथ पूरे स्वैग में दिखते हैं।6 / 92 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो की इस एंडिंग से ही आपको फिल्म के अंदर होने वाले पागलपन का अंदाजा हो गया होगा।7 / 9इसके बाद कंगना सिल्वर रंग के बेहद शॉर्ट ड्रेस में दिखाई देती हैं।8 / 9ओवरऑल गाने के लिरिक्स अच्छे है। जनरली पुराने गानों के नए रीमेक लोगों को पसंद नहीं आते।9 / 9मगर ये गाना ना सिर्फ आपको अच्छा लगेगा बल्कि आप इसे इंज्वॉय भी करेंगे। नए स्वैग गाने को नाव इंदर, लीसा मिश्रा और राजा कुमारी ने गाया है।