Raja Saab Box Office: द राजा साब बॉक्स ऑफिस पर उतरी, पहले दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे

By संदीप दाहिमा | Updated: January 9, 2026 16:38 IST2026-01-09T16:32:50+5:302026-01-09T16:38:03+5:30

Next

Raja Saab Box Office: एक्टर प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर दर्शकों के बीच चर्चा है, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म पहले दिन 6.95 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये आंकड़ा काफी अच्छा बताया जा रहा है, इंटरनेशनल मार्केट में भी एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब की कमाई की है।

9 जनवरी को रिलीज हुई 'द राजा साब' में प्रभास के साथ एक्टर संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी और रिद्धि कुमार जैसे स्टार नजर आने वाले हैं, रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कॉमेडी और विजुअल्स अच्छे बताये जा रहे हैं।

फिल्म का ट्रेलर देखकर आप समझ जाएंगे की फिल्म में एक्शन के साथ हॉरर-कॉमेडी भरपूर है।

वहीं फिल्म में संजय दत्त का किरदार फैंस को काफी पसंद आ रहा है।