The Railway Men Teaser: भोपाल की वो काली रात, 'द रेलवे मेन' का टीजर हुआ रिलीज
By संदीप दाहिमा | Updated: October 28, 2023 18:37 IST2023-10-28T18:37:19+5:302023-10-28T18:37:19+5:30

The Railway Men Teaser: वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' का टीजर रिलीज हो गया है।

फिल्म में आर माधवन और केके मेनन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

2 दिसंबर 1984 को भोपल में घटी एक केमिकल फैक्ट्री की घटना जिसने पूरे भोपाल में तबाही मचा दी थी, ये वेब सीरीज उसपर आधारित है।

वेब सीरीज का टीजर देखकर आप दहल उठेंगे, वेब सीरीज वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।

वेब सीरीज में आर माधवन, के.के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान अहम में हैं।

वेब सीरीज की शुरुआत एक फैक्ट्री से शुरु होती है, जहां जहरीली गैस लीक हो जाती है।

















