The Marvels का दमदार टीजर रिलीज, 'कैप्टन मार्वल' और 'मिस मार्वल' के एक्शन से भरपूर
By संदीप दाहिमा | Updated: April 12, 2023 20:17 IST2023-04-12T20:01:42+5:302023-04-12T20:17:07+5:30

मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म द मारवल्स का हिंदी टीजर आज रिलीज हो गया है।

द मालवल्स में कैप्टन मारवल के साथ दो और सुपरहीरो भी हैं।

दो सुपरहीरो के नाम हैं मिस मारवल यानी कमला खान और दूसरी है मोनिका।

टीजर में आप देखेंगे की मिस मारवल का असली नाम है कमला खान और वो कैप्टन मारवल की बहुत बड़ी फैन है।

'द मारवल्स' फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने जा रही है।

फिल्म में एक्टर मोहन कपूर भी हैं और कमला के पिता का रोल निभा रहे हैं।

















