फिल्म 'द केरल स्टोरी' का रोंगटे खड़े कर देना वाला ट्रेलर रिलीज, 32 हजार लड़कियों को ISIS ने बनाया कैदी
By संदीप दाहिमा | Updated: April 27, 2023 22:47 IST2023-04-27T22:45:12+5:302023-04-27T22:47:33+5:30

The Kerala Story: फिल्म 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फिल्म की कहानी में काफी कुछ है जैसे लव जिहाद के ट्रैप, ISIS और धर्म परिवर्तन।

फिल्म की कहानी उन लड़कियों की है जो बनना तो नर्स चाहती थीं, मगर वो ISIS की आतंकवादी बन जाती हैं।

फिल्म The Kerala Story 5 मई 2023 को रिलीज होने जा रही है।

फिल्म 'द केरल स्टोरी' में लीड रोल में हैं एक्ट्रेस अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बानी और सिद्धी इदनानी।

फिल्म 'द केरल स्टोरी' हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

















