1 / 65 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हैं।2 / 6'द केरल स्टोरी' साल 2023 में 'पठान' के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं। 3 / 6फिल्म ने 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.15 करोड़ का बिजनस किया।4 / 6इसके साथ 'द केरल स्टोरी' का कुल कलेक्शन 187.47 करोड़ हो गया हैं।5 / 6फिल्म 'द केरल स्टोरी' जल्दी ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही हैं।6 / 6फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म में केरल की उन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका ब्रेनवॉश कर के उनका धर्म बदलवा दिया जाता है और फिर ISIS जैसे आंतकवादी संगठन ज्वाइन करने की कहानी को दिखाती हैं।