1 / 6बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।2 / 6फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने शनिवार, रविवार को अच्छी कमाई की है, फिल्म ने 9वें दिन 3.2 करोड़ और 10वें दिन 3.7 करोड़ की कमाई की है।3 / 6वहीं फिल्म के 11वें दिन का भी कलेक्शन आ गया है, फिल्म ने 11वें दिन 1.7 करोड़ का बिजनस किया है।4 / 6फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की टोटल कमाई की बात करें तो, फिल्म अब तक 23.05 करोड़ का बिजनस कर चुकी है।5 / 6फिल्म में फैंस को रोबोट गर्ल के किरदार ने एक्ट्रेस कृति सेनन की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है।6 / 6वहीं शाहिद-कृति की जोड़ी ने फिल्म में कई रोमांटिक सीन्स दिए हैं, फिल्म के मेकर्स को वीकेंड पर फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।