बर्फानी जगह में ऋतिक रोशन की इन तस्वीरों को देख, आपके मन में भी होगी वहां जाने की चाहत
By ललित कुमार | Updated: January 16, 2019 13:39 IST2019-01-16T13:39:50+5:302019-01-16T13:39:50+5:30

ऋतिक रोशन इस समय इंडिया से बाहर विदेश में बर्फानी जगह में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं।

बता दें हाल ही में ऋतिक ने हॉलिडे एन्जॉय करते हुए ज्यादातर तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के बीच साझा की हैं।

ऋतिक की इन सभी तस्वीरों को देखने के बाद आपके मन में भी होगी वहां जाने की चाहत जरूर होगी।

ऋतिक ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद इंस्टाग्राम खुद को झूठा भी बताया है। जी हां उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'I’m such a faker.'

ऋतिक जल्द ही फिल्म 'सुपर 30' में नजर आएंगे। अभी कुछ समय पहले ही फिल्म की रिलीज़ डेट को बदला गया है।

पहले यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन यह इसकी रिलीज़ डेट बदलकर 26 जुलाई कर दी गई है।

इस फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद कुमार का भूमिका पड़े पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे।

















