1 / 8न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहीं सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।2 / 8दरअसल कैंसर के इलाज के लिए उन्होंने अपने बालों को कटवाया है।3 / 8वैसे एक बात बता दें कि बालों को कटवाने के बाद जो लुक सोनाली का निकल के आया है वो उसमे और भी खूबसूरत लग रही हैं।4 / 8सोनाली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा भी है कि इस समस्या का सामना करने का ये उनका तरीका है।5 / 8इस वीडियो में सोनाली अपने पति गोल्डी बहल के साथ एक सैलून में नजर आ रही हैं।6 / 8सोनाली बेंद्रे ने एक ट्वीट करके अपनी कैंसर की बीमारी की जानकारी देने के बाद सनसनी मच गई थी।7 / 8उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी वह इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं और उनका न्यूयार्क से इलाज चल रहा है।8 / 8सोनाली बेंद्रे का फिल्मी सफर जब कभी हिंदी सिनेमा में सहज सौंदर्य और अभिनय के तालमेल का जिक्र आएगा तो सोनाली बेंद्रे का नाम भी लिया जाता है।