1 / 9हाल ही में भारतीय एक्ट्रेस सना खान ने फिल्मी दुनिया को गुडबॉय बोल दिया। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया था। इस बीच एक और अभिनेत्री ने फिल्म उद्योग छोड़ने की घोषणा कर दी।2 / 9पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस, मॉडल और शो होस्ट जैनब जमील ने छोड़ने की घोषणा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फैन को दी।3 / 9पाकिस्तानी अभिनेत्री ज़ैनब जमील ने कहा कि इस्लाम को करीब से जानने के लिए यह फैसला किया है। इस्लाम की शिक्षा को प्रसार करूंगी।4 / 931 साल की अभिनेत्री ने सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मैंने अभिनय और मॉडलिंग छोड़ दी है। अल्हम्दोलिल्लाह अल्लाह ने मुझे कुरान और हदीस का छात्र होने और हमारे धार्मिक के बारे में अधिक जानने के लिए चुना है।5 / 9ज़ैनब ने स्वेच्छा से ग्लैमर उद्योग छोड़ने का फैसला किया। लेकिन उनके इस फैसले से उनके प्रशंसकों को एक झटका लगा है।6 / 9ज़ैनब पाकिस्तान की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। 13 मार्च 1989 को जन्मी ज़ैनब ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी।7 / 9ज़ैनब ने जियो टीवी पर सदा सुखी रहो, ससुराल मेरी बहु का, मनचली, मिलके हम ना मिले, आप कनिज जैसे शो में काम किया हैं।8 / 9जैनब ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक बड़ा पोस्ट लिखकर सब कुछ साफ किया।9 / 9जैनब ने लिखा है कि उनका एक्टिंग में मन नहीं लगता था। उन्हें यह फैसला थोड़ा पहले ही ले लेना चाहिए था। (सभी फोटो इंस्टाग्राम)