Ruslaan Teaser: खून से सनी कुल्हाड़ी लिए आयुष शर्मा, 'रुस्लान' का टीजर रिलीज, एक्शन का फुल डोज

By संदीप दाहिमा | Updated: March 12, 2024 18:08 IST2024-03-12T18:08:10+5:302024-03-12T18:08:10+5:30

Next

एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म रुस्लान का टीजर आज रिलीज हो गया है।

टीजर में आयुष शर्मा जमकर एक्शन कर रहे हैं और हॉलीवुड स्टाइल में दुश्मनों को धूल चटा रहे हैं।

टीजर में कई बड़े स्टार्स नजर आ रहे हैं जैसे जहीर इकबाल, सुश्री मिश्रा, विद्या मालवडे और जगदीप बाबू।

आयुष शर्मा ने फिल्म रुस्लान का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

फिल्म Ruslaan 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

टीजर के शुरुआत में आयुष शर्मा हाथ में गिटार लिए नजर आ रहे हैं, लेकिन जैसे ही फाइट सीन्स शुरू होते हैं आयुष बंदूक और कुल्हाड़ी से लड़ते नजर आते हैं।