1 / 6दीवाली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंकगॉड’ दोनों ही फ्लॉप होने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है।2 / 6वही दूसरी ओर, कन्नड़ ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का हिंदी डब वर्जन तीसरे हफ्ते में है और सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है।3 / 6‘रामसेतु’ रिलीज के 6 दिन बाद अब तक 56 करोड़ रुपये कमा चुकी है। 4 / 6अजय देवगन की ‘थैंकगॉड’ ने 6 दिन बाद 30 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई है।5 / 6बॉलीवुड की इन फिल्मों की जगह कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ ने 16 दिनों में 42.95 करोड़ रुपये कमा चुकी है। 6 / 6बॉलीवुड फिल्मों के शोज में ये गिरावट को देखते हुए आने वाले समय में फिल्म के शोज को कैंसिल या रिप्लेस कर दिया जाएगा।