Stree 2: राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' के बारे में कहा की दबाव में आकर नहीं बनाएंगे फिल्म 'स्त्री 2'

By संदीप दाहिमा | Published: May 27, 2023 04:11 PM2023-05-27T16:11:40+5:302023-05-27T16:28:42+5:30

Next

अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि उनकी सफल हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का दूसरा भाग भी उसी ईमानदारी और स्नेह के साथ बनाया जाएगा, जिससे मूल फिल्म बनाई गई थी।

पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर अभिनीत यह फिल्म 2018 में कमाई के मामले में सबसे सफल और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों में शुमार रही थी।

निर्माताओं ने पिछले महीने निर्देशक अमर कौशिक के साथ मिलकर फिल्म का दूसरा भाग बनाने की पुष्टि की थी।

राव ने शुक्रवार को आईफा रॉक्स पुरस्कार समारोह से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “'स्त्री' हम सभी के लिए बहुत खास है।

अमर और मैंने चर्चा की कि हम इसे दबाव में नहीं बनाएंगे। हम इसे उसी तरह की ईमानदारी और प्यार से बनाएंगे, जिससे हमने पहला भाग बनाया था।

हम दूसरे भाग में भी वही ईमानदारी बनाए रखेंगे।”