1 / 7अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस वक्त अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में है। उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। 2 / 7इस तस्वीर में प्रियंका के हाथ में एक ब्रेसलेट जैसा कुछ पहने नजर आ रही हैं।3 / 7इस तस्वीर बात फैल रही है हाथ में पहने ब्रेसलेट नहीं बल्कि मंगलसूत्र है और बिना बताए प्रियंका ने शादी कर ली है। 4 / 7तस्वीर को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि यह मंगलसूत्र नहीं बल्कि बूरी नजर से बचाने वाला ब्रेसलेट है। 5 / 7बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा असम में थीं। वहां, उन्होंने कई फोटोशूट कराएं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।6 / 7यह खबर इसलिए फैली कि उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्हें शादी के लिए सही व्यक्ति की तलाश है।7 / 7उन्होंने ये भी कहा कि जब मुझे सही व्यक्ति मिल जाएगा तो मैं तुरंत शादी कर लूंगी। मैं अब भी ऐसे इंसान को ढूंढ़ रही हूं।