प्रियंका-निक के रिसेप्शन में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस ने कुछ यूं ढाया कहर, देखता रह गया हर कोई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 21, 2018 13:32 IST2018-12-21T13:32:27+5:302018-12-21T13:32:27+5:30

Next

मुंबई में हुई प्रियंका के रिसेप्शन में कैटरीना कैफ हटकर नजर आईं उन्होंने साड़ी के ऊपर एक जैकेट पहनी हुई थी

यानी गौतम सिल्वर कलर के लहंगे में बहुत की प्यारी लगी

प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा भी इस समारोह में बहुत ही खूबसूरत अंदाज में नजर आईं

सबकी नजर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी तरफ खींची, वह सिल्क की साड़ी में कहर ढाती दिखीं

हमेशा की तरह से सिंपल और सोवर लुक में फैंस को अनुष्का का लुक एक बार फिर से भा गया

सारा अली खान की बात करें वह भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी प्रियंका की इस पार्टी में पहुंची

महरून रंग की गाउन में पहने रवीना टंडन ने भी अपने हॉट लुक से सबको मोहित किया

अपने समय की अभिनेता उर्मिला भी इस पार्टी में शामिल हुई हैं

अभिनेत्री काजोल भी इस दौरान बेहद सिंपल लुक में नजर आईं

सिल्क की साड़ी पहने शाबानी आजमी भी बहुत ही लुभावने लुक में यहां पहुंची थीं

मसाबा गुप्ता ब्लैक ड्रेस में इस पार्टी का हिस्सा बनने पहुंची

एक बार फिर से रेखा के लुक ने सभी को आकर्षित किया

ब्लू कलर की साड़ी की हेमा मालिनी बेहद खूबसूरत नजर आईं